logo

पहली बारिश में ही बहने लगा मेनाल का प्रसिद्ध झरना

सिंगोली।एक लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार सिंगोली अँचल में भी इन्द्रदेव की मेहरबानी बादलों के रूप में बरसने लगी जिससे लोगों ने राहत की साँस ली है वहीं बारिश के कारण मेवाड़-ऊपरमाल के संगम पर स्थित मेनाल का सुप्रसिद्ध प्राकृतिक झरना भी बरसात के आगमन के साथ ही बहने लगा है जिसके चलते 19 जून रविवार को बड़ी संख्या में सैलानियों का जमावड़ा भी लग गया था।उल्लेखनीय है कि सभी लोगों को बरसात का बेसब्री से इंतजार था और मानसून की पहली बरसात की शुरूआत अच्छी रही जिससे प्रसन्नता का माहौल है।रविवार को कभी तेज तो कभी रुक रुक कर बारिश शुरू हुई जो समाचार लिखे जाने तक भी जारी रही।नीमच-सिंगोली सड़क मार्ग पर स्थित ताल की नदी में भरपूर पानी की आवक होती रही।क्षैत्र में अब भी लोगों को लगातार झमाझम बारिश का इंतजार है ताकि क्षैत्र के नदी नाले एवं प्राकृतिक जलस्रोत पानी से लबालब हो सके जिससे जल संकट जैसी स्थिति से सबको मुक्ति मिल जाए हाँलांकि शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात के अलावा रविवार शाम को हुई तेज बारिश से आसपास के छोटे नालों में आए ऊफान के चलते सिंगोली कस्बे की ब्राह्मणी नदी में भी पानी की आवक शुरू हो गई है।कुल मिलाकर पिछले दो तीन दिन से सिंगोली अँचल में गर्मी और उमस के बाद रविवार को हुई बारिश किसानों सहित आम लोगों को राहत पहुँचाती महसूस हो रही है।

Top