नीमच.।युवा उद्योगपति और युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वर्गीय हरीश जी आंजना की 12 वीं पुण्य स्मृति में छोटी सादडी स्थित उदय निवास पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 601 यूनिट रक्तदान प्राप्त हुवा। इस अवसर पर छोटी सादड़ी, निंबाहेड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच मंदसौर, मनासा जावद सहित मालवा-मेवाड़ से बड़ी संख्या युवा रक्तदान करने पहुंचे। रक्तदान शिविर का आयोजन हरीश आंजना विकास सेवा संस्थान, हरीश आंजना एज्युकेशन सोसायटी एवं नगर की सामाजिक संस्थाओं द्वारा किया गया। शिविर का शुभारंभ सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर मंत्री उदय लाल आंजना द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना, भरत आंजना युवा उद्योगपति पूरण आंजना, छोटी सादड़ी के उप प्रधान विक्रम आंजना, चंद्रेश आंजना, बलवीर आंजन सहित परिजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में बडी संख्या में युवाओं ने स्व हरीश आंजना को पुष्पाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर नीमच जनपद अध्यक्ष जगीदश गुर्जर पप्पू गुर्जर, जगदीश पूनर, दीपक चौधरी, सोनू पारवानी, जुगल अहीर, मनीष चांदना बड़ी सादड़ी ब्लॉक अध्यक्ष अभय मेहता, बड़ी सादड़ी नगर पालिका अध्यक्ष मुस्तफा बोहरा, निंबाहेड़ा नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष शारदा,सहित चित्तौड़गढ़ निम्बाहेड़ा एवं छोटीसादड़ी ,प्रतापगढ़, नीमच, मंदसौर एवं क्षैत्र के सैकड़ों की संख्या में उपस्थित इष्ट मित्रों एवं आम जनो उद्योगपतियों,जन प्रतिनिधियों ने स्व.हरीश आंजना के चित्र पर पुष्पांजलि अपिर्त कर अश्रुपूरित नेत्रों से उन्हें श्रध्दासुमन अपिर्त किये। छोटीसादड़ी स्थित उदय निवास पर रक्तदान शिबिर सुबह 8 बजे से प्रांरभ होकर शाम चार बजे तक चले इस रक्तदान शिविर में युवाओं सहित अन्य कुल 601 लोगों ने रक्तदान करते हुए इस रक्तदान शिविर को पुनः एक बार फिर से एक ऐतिहासिक रक्तदान शिविर बना दिया।
अब तक छह हजार यूनिट किया गया रक्तदान
हरीश आंजना फाउंडेशन विकास सेवा संस्थान ने इतिहास रचकर 10 रक्तदान शिविर में अब तक करीब 6 हजार यूनिट किया रक्तदान। शिविर में सत्येन्द्र सिंह राठौड़ के निदेर्शन में रेडक्रास सोसायटी नीमच की टीम ने 200 यूनिट,डाॅ.ओ.पी.दायमा के निदेर्शन में जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ की टीम ने 166 यूनिट एवं डाॅ.भागचंद, डॉ कैलाश बंसल के निदेर्शन में आर.एन.टी.मेडिकल काॅलेज उदयपुर की टीम ने 150 यूनिट, चित्तौड़गढ़ की टीम डॉ. अनिल सेनी के निर्देशन मे 85 यूनिट रक्त सग्रहण किया। मनाया गया।इस अवसर पर हरीश आंजना एज्युकेशन सोसायटी सचिव जगन्नाथ सोलंकी एवं हरीश आंजना महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. दीपक मण्डेला के नेतृत्व में महाविद्यालय के अध्यापक गणों और छात्रा-छात्राओं ने नगर में रक्तदान जागरुकता रैली निकालकर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया। रैली के बाद महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रक्तदान किया।