मनासा। चौधरी कॉलोनी निवासी सेवानिवृत शिक्षिका एवं ओमप्रकाश पलोदा की धर्मपत्नी और शिल्पा ,रीटा की पूज्य माताश्री एवं फूलचंद,चन्द्रप्रकाश, नन्दकिशोर, घनश्याम, गोपाल,ललित चौधरी की बहन श्रीमती रामकन्या(63) चौधरी (शिक्षिका) का सोमवार को हृदय घात से आकस्मिक निधन हो गया। जिनकी शवयात्रा में नगर सहित अंचल के लोगो ने शामिल होकर मोक्षधाम पर श्रद्धांजलि दी। स्व. श्रीमती व्यवहारिक, हँसमुख और धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थी। उनके आकस्मिक निधन से नगर मे मातम छा गया। श्रीमती चौधरी ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अनुकरणीय सेवाए दी है । मोक्षधाम पर उनकी दोनों बेटियों ने उन्हें मुखाग्नि दी ।