logo

जीरन महाविद्यालय में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

जीरन!अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय जीरन में प्रभारी प्राचार्य डॉ. के. एल जाट के निर्देशन में स्टाफ द्वारा उच्च शिक्षा विभाग एवं आयुष विभाग के निर्देशानुसार योगाभ्यास व माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के संदेश का सीधा प्रसारण सुनने के पश्चात क्रीडा अधिकारी प्रो. दिनेश सैनी द्वारा स्टाफ को सूर्य नमस्कार व योग अभ्यास करवाया गया। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम मानवता के लिए योग रखी गई। योग मनुष्य के मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाता है। योग जीवन में स्थिरता प्रदान करता है, साथ ही तनाव को दूर करने के कार्य उत्पादकता में सुधार लाने, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने आदि के लिए बहुत उपयोगी है। हम सभी को अपनी दिनचर्या में योग अपनाने और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करना चाहिए इसी उद्देश्य को लेकर मध्यप्रदेश शासन द्वारा mp.mygov.in पोर्टल पर 20 जून से प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 पर योगासन करते हुए अपनी तस्वीर साझा करें साथ ही इसके फायदे बताएं और योग अपनाने हेतु दूसरों को प्रोत्साहित करें उक्त कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय स्टाफ की सहभागिता रही|

Top