सिंगोली।मंगलवार 21 जून को सिंगोली अँचल में आठवाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया और इस अवसर पर प्रातः 6:00 से बजे से ही विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में शिक्षक शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों का विद्यालयों में योग व्यायाम करने के लिए जमा होने का सिलसिला शुरू हो गया था और मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्धारित समय के अनुसार कार्यक्रम सम्पन्न हुए।सिंगोली क्षैत्र के ग्रामीण इलाकों फूंसरियाँ,लालगंज,ताल, कछाला, हरिपुरा सहित कई सरकारी स्कूलों में योग दिवस मनाया गया जबकि सिंगोली में भी कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल,सरस्वती विद्या मन्दिर में भी योग दिवस पर विभिन्न मुद्राओं में व्यायाम किया गया वहीं सीएम राईज स्कूल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया।इस दौरान उपप्राचार्य किरण जैन,उमाशि सोहनलाल रेगर,विनोद धोबी,सोनू सोनी,शंकरगिर रजनाती,हितेश लक्षकार,सुधीर शर्मा,विमला शर्मा,मन्जू विश्नोई,राजेन्द्र प्रजापत,विमला शर्मा,अपोलिना कुजूर सहित विद्यार्थी उपस्थित थे इसी तरह शासकीय महाविद्यालय में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा योग की विभिन्न मुद्राओं में योगिक क्रियाएं की गई।कार्यक्रम का संपूर्ण आयोजन कार्यक्रम प्रभारी कुमारी भारती चंदेल द्वारा किया गया।इस मौके पर महाविद्यालय परिवार के जावेद हुसैन कुरेशी, दिनेशचंद्र सालवी,डॉ भरतलाल चौहान, शैलेश पहाडे,श्रीराम बाबू शर्मा एवं यादवजी उपस्थित रहे।