नीमच।बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली एकता कालोनी में बीसी के रुपए लेनदेन की बात को लेकर 2 महिलाओं के बीच विवाद हो गया। विवाद के चलते दोनों महिलाओं ने चूहा मार दवा का सेवन करलिया जिन्हें मूर्छित अवस्था में जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया जहां दोनों का उपचार चल रहा है। जिला अस्पताल मैं भर्ती महिला सुल्ताना पति यूसुफ उम्र 30 वर्ष जाति कुरैशी निवासी एकता कॉलोनी ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले मोसिला ओर उसके पति नोशाद द्वारा आय दिन विवाद किया जाता है जिसकी शिकायत मेरे द्वारा थाने पर भी की गई थी परंतु पुलिस द्वारा भी कोई कार्यवाही नही की गई।वही बीते दिनों भी विवाद हुवा था जिसमे मोसिला ओर उसके पति नोशाद ने मेरे साथ मारपीट की ओर मेरे बीसी के 20 हजार रु भी खुले थे जो वह लोग नही दे रहे है।जिसको लेकर आज सुल्ताना ने चूहा मार दवा का सेवन किया था जिसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है वही मोसिला ने भी उक्त विवाद के चलते चूहा मार दवा का सेवन कर लिया था जिसे भी जिला अस्पताल भर्ती किया गया है।जहा मोसिला ने बताया कि सुल्ताना हमारे पड़ोस में रहती है और उसकी कोई बीसी नही खुली तो भी वह बीसी के 20 हजार रु मांग रही है और आय दिन विवाद करती है।थाने पर भी झूठी शिकायत कर रखी है वह कहती है की तुम जिस जमीन पर रहते हो वह जमीन सहकारी होकर मेने घेरी थी उसे भी खाली करो निहि तो में जहर खा कर मरजाउंगी या तुम्हे मार दूंगी।इसी विवाद के चलते मोसिला ने भी चूहा मार का सेवन किया था जिसका भी उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।सूचना पर पुलिस भी हॉस्पिटल पहुची ओर दोनो के बयान लिए जा रहे है।