नीमच। कोरोना वेक्सीनेश के दोनों डोज़ लगवाने की जन जागरूकता के लिए जन अभियान परिषद के कोरोना वालेंटियरों एवं शासकीय आर.वी. कालेज मनासा के एनएसएस के स्वयंसेवक द्वारा पोस्टर के माध्यम से जागृति लाई जा रही है। कोरोना वालेंटियर एवं स्वयंसेवकों ने सोमवार को महाअभियान के दौरान मनासा शहर के विभिन्न चौराहों दुकानों के बाहर, कालेज , बस स्टैंड, मोहल्लों, भीड़ वाले इलाकों में दो डोज़ पूर्ण सुरक्षा सम्पूर्ण के पोस्टर लगाये ओर आमजनों से दोनों टीके समय पर लगवाने की अपील की। कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशन में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी पोस्टर को जन अभियान के वालेंटियर एवं स्वयं सेवकों ने कई स्थानों पर लगाया ताकि आमजन अपना दूसरा डोज़ समय से लगवाने के लिए प्रेरित हो सके। इस मौके पर शासकीय आर.वी. कॉलेज मनासा के प्राचार्य डॉ. एम.एल. धाकड़ डॉ. अनिल जैन, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अरुण कुमार चौरसिया प्रो.आशा पटेल प्रो.स्मिता रावत प्रो. सुनिता जैन कोरोना वॉलिंटियर एवं स्वयंसेवक समीर मंसूरी पिता ख्वाजा हुसैन मंसूरी नमीरा शेख, फरजाना मंसूरी प्रमोद राठौर समीर मंसूरी सोनू गौड़ वर्षा नागदा कविता बैरागी अंतिम सेन नैना राठौर कुसुम बसेर, पदमा, नीलम, दिव्या, संजना आदि स्वयंसेवकों ने पोस्टर चिपका कर जागरूकता कार्य किया।