logo

 मंडी में बदमाश ने किसान के मोबाइल पर किया हाथ साफ,अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

नीमच।महेन्द्र उपाध्याय। नीमचं कृषि उपज मंडी में सोमवार को एक चोर ने लसन बेचने आए किसान के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया। बदमाश लहसुन के ढेर पर सोए हुए किसान की जेब से मोबाइल चोरी कर फरार हो गया। ऐसे ही किसान के नींद खुली तो उसे घटना का पता चला जिस पर उसने मौके पर मौजूद अन्य किसानों को एकत्रित किया और पूछताछ की तो उसे कुछ भी हाथ नहीं लगा जब मामला मंडी प्रशासन तक पहुंचा दो मंडी प्रशासन के अधिकारियों द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसके आधार पर चोर को पकड़ लिया गया। और उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हेल तहसील का किसान नागेश्वर चौधरी सोमवार को लहसुन की उपज लेकर नीमच मंडी आया था। उसने खुले आसमान के नीचे लहसुन का ढेर लगाया और कुछ देर उस पर ही सुस्ताने के लिए लेट गया। इसी दौरान उसकी गहरी नींद लग गई। किसान को गहरी नींद में सोता देख बदमाश ने जेब में रखे मोबाइल पर हाथ साफ कर लिया। जब किसान को होश आया तो उसे चोरी की घटना का पता चला। किसान को जब घटना की भनक लगी तो मौके पर अन्य किसानों की भीड़ भी जमा हो गई। सूचना मिलते ही मंडी इंस्पेक्टर समीर दास भी मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता से लेते हुवे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए ओर सीसीटीवी फुटेज में एक बदमाश घटना को अंजाम देता हुआ दिखाई दिया। इस पर मंडी इंस्पेक्टर ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए बदमाश के घर जा कर दस्तक दी। जहां उसे पकड़कर पुलिस के सुपूर्द किया गया। पुलिस ने स्टेशन रोड निवासी आरोपित जहीर शाह को गिरफ्तार कर लिया है अब उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

Top