नीमच। महेंद्र उपाध्याय। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बोरखेड़ी टोल नाके के समीप मंगलवार दोपहर अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सामने से आ रहे बाइक सवार बुजुर्ग दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी।घटना में जहां बाइक सवार बुजुर्ग गंभीर घायल हो गए वही बाइक पर बैठी उनकी पत्नी को भी चोटें आई है घटना की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार कालूराम पिता उदयराम पाटीदार उम्र 60 वर्ष एवं उनकी पत्नी कलाबाई निवासी ग्राम भरबढ़िया अपनी बाइक पर सवार होकर भरबढ़िया से भाटखेड़ी जा रहे थे तभी बोरखेड़ी टोल नाके के समीप अज्ञात कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। फिलहाल दोनों दंपत्ति का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है वही पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है।