नीमच।जिले की जावद तहसील अंतर्गत आने वाली सरवानिया चौकी के ग्राम गोठड़ा में अल सुबह 5:00 से 6:00 के बीच घर मे सो रही 11 वर्षीय मासूम बालिका को साँप ने काट लिया, जब परिजन बालिका को बेसुध अवस्था में लेकर नीमच जिला चिकित्सालय पहुंचे तो यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जा रहा है वहीं पुलिस ने उक्त मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है जिला चिकित्सालय में म्रतक बालिका के परिजन पारस मल मीणा ने बताया कि बालिका सपना पिता राजमल बंजारा उम्र 11 वर्ष निवासी ग्राम गोठड़ा परिजनों के साथ अपने घर में सो रही थी तभी सुबह 5:00 से 6:00 के बीच बालिका को सांप ने काट लिया जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो बालिका को तत्काल नीमच लाया जा रहा था जहां रास्ते में बालिका ने दम तोड़ दिया। जिसका जिला चिकित्सालय में शव परीक्षण किया जा रहा है जो परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा वहीं उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही प्रारंभ की है।