नीमच। चाइल्डलाईन नीमच को थाना जीआरपीएफ के माध्यम सूचना प्राप्त हुई थी जिसमे दिनांक 23.06.2022 को रात्रि 09ः42 बजे एक 15 वर्षीय बालिका गुमशुदा स्थिति में प्राप्त हुई है। चाइल्डलाईन नीमच द्वारा बालकल्याण समिति व वन स्टॉप सेन्टर से समन्वय स्थापित कर बालिका को रात्रि में जीआरपीएफ थाना के सहयोग से वन स्टॉप सेन्टर नीमच में बालिका को सुरक्षित रखा गया।बालिका अपने घर का पता स्पष्ट रूप से नही बता पा रही थी। संबंधित विभागों द्वारा बालिका के घर को निरन्तर ढुंढने का प्रयास किया जा रहा था। चाइल्डलाईन टीम तब हरकत में आई जब बालिका द्वारा परामर्श में जिला सीतापुर का नाम लिया गया। चाइल्डलाईन नीमच द्वारा विशेष प्रयास करते हुए तत्काल 1098 मुम्बई से सम्पर्क किया गया एवं चाइल्डलाईन सीतापुर से समन्वय स्थापित कर बालिका से वीडियों कॉल के माध्यम से परामर्श करवाया गया। बालिका द्वारा चाइल्डलाईन सीतापुर को अपने घर का पता बताया गया एवं चाइल्डलाईन सीतापुर बालिका के बताये गये पते पर पहुंची ओर वीडियो कॉल के माध्यम से बालिका के घर व परिजनों को ढूंढा गया। बालिका द्वारा जैसे ही अपने परिजनों को वीडियों कॉल पर देखा, बालिका व परिजन फूट-फूटकर रोने लगे एवं बालिका द्वारा परिजनों को बोला गया कि मुझे जल्द से जल्द लेने के लिये आ जाओ।परिजनों द्वारा थाना रामकोट में सूचना देकर पुलिस के सहयोग से बालिका को लेने के लिये बालकल्याण समिति नीमच में उपस्थित हुए। इस प्रकार एक हजार किमी दूर गुमशुदा स्थिति में प्राप्त बालिका का चाइल्डलाईन टीम द्वारा घर का पता लगाकर व संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर सुरक्षित घर पहुंचाया गया। उक्त बालिका को सुरक्षित घर पहुंचाने में मुख्य भूमिका बालकल्याण समिति की अध्यक्ष प्रीति बिड़ला, बालकल्याण समिति के सदस्यगण डॉ. के.के. जैन, जोगेन्द्रसिंह पंवार, माणक मोदी, वन स्टॉप सेन्टर (सखी) की प्रशासिका रोशन आरा सैय्यद, चाइल्डलाईन नीमच के कार्यकारी निर्देशक कैलाश बोरीवाल, चाइल्डलाईन जिला समन्वयक विकास अहीर, चाइल्डलाईन टीम काउन्सलर रंजना अहीर, चाइल्डलाईन टीम सदस्य सुनीता अवस्थी, आशा पाटीदार, राजेन्द्र शर्मा, गोपाल योगी, प्रशान्त धर्म के साथ ही नीमच पुलिस टीम व थाना रामकोट जिला सीतापुर (उत्तरप्रदेश) से एसआई सत्यपाल सिंह व महिला आरक्षक फूलनमान, चाइल्डलाईन सीतापुर के जिला समन्वयक सर्वेश शुक्ला, टीम सदस्य राहुल का विशेष सराहनीय योगदान रहा।