logo

जिला अस्पताल में उपचाररत अज्ञात युवक की मौत, पुलिस जुटी परिजनों की तलाश में

नीमच। मिराज सिनेमा के सामने 1 जून को घायल अवस्था में मिले युवक की उपचार के दौरान आज जिला चिकित्सालय में मौत हो गई।सिटी थाने से मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात पुरुष उम्र 30 वर्षीय को 1 जून 22 को 108  एंबुलेंस द्वारा रात 10:30 बजे मिराज सिनेमा के सामने से घायल अवस्था में  सरकारी अस्पताल नीमच लाकर भर्ती कराया था। जिसकी 3 जुलाई 22 को दिन में 12 बजे इलाज के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई है मृतक लावारिस होने से पुलिस नीमच सिटी द्वारा भर्ती  से आज तक मृतक के परिजनों की तलाश कर रही है जिस किसी को मृतक के परिजनों की जानकारी मिले तो थाना नीमच सिटी पर सूचना दें।उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव को चीर ग्रह में रखवाया है।वही पुलिस अब मृतक के परिजनों की तलाश कर रही है

Top