नीमच। जिले की सिंगोली तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम फुसरिया में 29 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ गटक लिया,जिसे गंभीर अवस्था में परिजनों द्वारा पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली ले जाया गया। जहां से उसे नीमच जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसका शव परीक्षण आज सोमवार को नीमच जिला चिकित्सालय में किया गया,यहां से शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।वही उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है। जिला चिकित्सालय में परिजन भुरू नायक ने जानकारी देते हुवे बतया को राधेश्याम पिता चतुर्भुज नायक उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम फुसरिया सिंगोली नशे का आदी था और उसका किसी से भी कोई वाद विवाद नहीं था फिर भी उसने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया इसकी तो कोई जानकारी नहीं है ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि नशे के दौरान ही उसने जहरीली वस्तु का सेवन किया था जिससे उसकी मौत हो गई। बहरहाल मामला जो भी हो पुलिस उक्त मामले की छानबीन में जुट गई है और जांच के बाद ही युवक की मौत के कारणों का पता चल पाएगा।