नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मालखेड़ा फंटे पर रविवार सोमवार की दरमियानी रात नयागांव से पचोर सीमेंट ले जा रहा एक ट्रक अचानक खराब हो गया जिस पर ट्रक चालक ने उसे मालखेड़ा फंटे पर सड़क किनारे खड़ा कर दिया और उसने मरम्मत का कार्य करने लगा इसी दौरान पीछे से आ रहे एक और ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से जोरदार से टक्कर मार दी घटना में ट्रक के नीचे काम कर रहे चालक की दर्दनाक मौत हो गई वहीं पीछे से ठुके ट्रक में सवार एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर घायल हो गया सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां सोमवार सुबह मृतक ट्रक चालक के शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सौंपा गया।पुलिस ने उक्त मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है। जिला अस्पताल में मृतक के परिजन कैलाश राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि देवकरण पिता छोटू लाल राठौर उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सुस्तानी जिला राजगढ़ नयागांव सीमेंट फैक्ट्री से अपने ट्रक में पेमेंट लोड कर पचोर की ओर जा रहा था तभी मालाखेड़ा फंटे के यहां ट्रक अचानक खराब हो गया जिस पर ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर उसमें मरम्मत का कार्य किया जा रहा था इसी दौरान पीछे से एक ट्रक ने आकर जोरदार टक्कर मार दी इस घटना में ट्रक के नीचे काम कर रहे देवकरण की मौत हो गई वही एक और अन्य व्यक्ति घायल हुआ है जिसे निजी चिकित्सालय ले जाया गया जिसका नाम मनोज धाकड़ बताया जा रहा है हालांकि जिला अस्पताल में घायल व्यक्ति का कहीं भी नाम दर्ज नहीं है इसलिए मनोज धाकड़ के नाम की पुष्टि नहीं हो पा रही है।