logo

मुनि पीयूषचंद्र विजयजी का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश 6 जुलाई को


नीमच।श्री  जैन श्वेतांबर भीड़भंजन पार्श्वनाथ मंदिर श्रीसंघ नीमच के तत्वावधान में गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद्विजय श्री ऋषभचंद्र सुरिश्वरजी महाराज साहब के शिष्यरत्न  वरिष्ठ मुनिराज पियूषचंद्र विजय महाराज एवं श्री जनकचंद्र विजयजी श्रीजिनचंद्र विजय जी मसा आदि ठाणा 3 का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश 6 जुलाई बुधवार को सुबह 8.29 बजे होगा। इस अवसर पर पूज्य साध्वीश्री जीनशिशु प्रज्ञा श्रीजी मसा की शिष्या श्री प्रगुणा श्रीजी मसा आदि ठाणा 5 भी पधारेंगे। श्रीसंघ के अध्यक्ष अनिल नागौरी सचिव मनीष कोठारी ने बताया कि 6 जुलाई को सुबह 7:30 से 8:30 तक नवकारसी अग्रवाल पंचायत भवन बारादरी पर आयोजित होगी इसके  लाभार्थी रतनलाल चौथमल श्रीमती विजया देवी सुनील नपावलिया (मोड़ी वाले) रहेंगे। इसके बाद मुनि भगवंत का सामैया जुलूस सुबह 8:30 बजे बारादरी से प्रारंभ होकर नया बाजार घंटाघर, श्री भीड़भंजन पार्श्वनाथ मंदिरजी, फोर जीरो होते हुए जैन भवन पर पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित होगा।धर्म सभा के बाद श्री भीड़भजन पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट श्रीसंघ के सभी सदस्यों का साधार्मिकवात्सल्य श्रीसंघ की ओर से जैन भवन पर आयोजित किया जाएगा। श्री संघ के सभी सदस्य से आव्हान है कि 6 जुलाई को आयोजित समस्त कार्यक्रमों में समय पर पधार कर जिनशासन  की शोभा बढाएं ।

Top