logo

सिंगोली महाविद्यालय में ऊर्जा साक्षरता अभियान कार्यक्रम सम्पन्न

 
सिंगोली।सिंगोली महाविद्यालय में दिनांक 04 जुलाई 2022 सोमवार को मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार ऊर्जा साक्षरता अभियान (यूएसएचए)कार्यक्रम का आयोजन किया।उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम प्रभारी दिनेशचंद्र सालवी ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय स्नातकोत्तर(अग्रणी)महाविद्यालय नीमच के समाजशास्त्र के सह-प्राध्यापक डॉ.संजय जोशी एवं डॉ.रमेश चौहान उपस्थित हुए।डॉ. संजय जोशी जी ने समस्त विद्यार्थियों व कर्मचारियों को ऊर्जा साक्षरता अभियान  योजना में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया इसके साथ ही प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को ऊर्जा संरक्षण,ऊर्जा संवर्धन एवं ऊर्जा स्रोतों के सही उपयोग एवं इसके महत्व से अवगत कराया जिसके बाद डॉ. रमेश चौहान ने ऊर्जा निर्मिति,ऊर्जा की महत्ता,उपयोगिता तथा भविष्य की संभावनाओं पर विस्तृत रूप से अपने विचार प्रस्तुत करते हुए ग्लोबल वार्मिंग से होने वाले खतरों से निपटने के लिए सुझाव दिए।महाविद्यालय के इस कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो.सोनिया गोसर,डॉ.आर.सी.वर्मा,डॉ. अपर्णा रे,सुश्री भारती चंदेल तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन जावेद हुसैन कुरैशी ने किया एवं अंत में प्रो.शैलेष पहाड़े ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Top