logo

मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी,अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी, नीमच मंदसौर सहित कई जिले में रेड अलर्ट में

नीमच। नीमच शहर में सुबह से रिमझिम बारिश का दौर जारी है कहीं रुक कर तो कहीं तेज बारिश हो रही है वही मौसम विभाग ने भी आगामी 24 घंटे में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है जिसमें नीमच मंदसौर रतलाम सहित धार बड़वानी अलीराजपुर खंडवा खरगोन बुरहानपुर उज्जैन शाजापुर देवास आगर और झाबुआ को रेड अलर्ट में लिया गया है। वही नर्मदा पुरम संभाग, भोपाल सिरोही छिंदवाड़ा मंडला सिवनी और राजगढ़ को यलो अलर्ट  में लिया गया है। रेड अलर्ट वाले जिलों में भारी बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की भी संभावना व्यक्त की गई है।

Top