logo

बारिश से सड़कों पर फैली गन्दगी ने खोली सफाई व्यवस्था की पोल

सिंगोली।सिंगोली कस्बे में मानसून की पहली किन्तु मामूली बारिश में ही नालियों में जमा गन्दगी सड़कों पर फैल गई जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।ज्ञातव्य है कि इससे पहले भी थोड़ी देर ही लेकिन तेज बारिश के कारण नालियों में आए उफान से कई दिनों से नालियों में जमा कचरा और पॉलीथिन के साथ साथ बदबूदार गाद भी मुख्य बाजार की सड़कों पर फैल गई जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कस्बे में रोजमर्रा की सार्वजनिक सेवाओं के प्रति स्थानीय प्रशासन द्वारा कितना गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाया जा रहा था।जब मुख्य बाजार में ही साफ सफाई की ऐसी स्थिति है तो कल्पना की जा सकती है कि कस्बे के गली मोहल्लों में कैसे हालात हैं।उल्लेखनीय है कि नीमच जिला कलेक्टर द्वारा जिले के सब नगरीय निकायों के मुख्य नपा अधिकारियों को बारिश से पहले नालों,बड़ी नालियों और जलस्त्रोतों की पर्याप्त सफाई करने के निर्देश दिए थे लेकिन जब जिलाधीश के निर्देश पर ही अमल करने में इतनी कोताही बरती जा रही है तो आम जनता की कैसे सुनवाई होती होगी ?कुल मिलाकर सिंगोली नगर परिषद का यही ढुलमुल रवैया यहाँ की आम जनता के लिए मुसीबतें खड़ी कर रहा है और प्रदत्त सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं से वंचित किया जा रहा है लेकिन जिम्मेदारों को इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है जिसका परिणाम भुगतना पड़ रहा है कस्बे की आम जनता को।सूत्र बताते हैं कि इन दिनों स्थानीय नगर परिषद कार्यालय के कर्मचारियों की कार्यप्रणाली को लेकर परिषद के आम जनता से जुड़े काम बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं।गौरतलब है कि कुछ ही दिनों बाद यहाँ नगर परिषद के चुनाव सम्पन्न होने वाले हैं लेकिन आम जनता के इन दुःख दर्दों से फिलहाल तो चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों एवं नगर परिषद के जिम्मेदारों सहित सभी ने किनारा कर रखा है।

Top