logo

मतदाता को मतदान के लिए लेने जाने के दौरान भाजपा कार्यकर्ता पर हुआ फायर,जांघ पर लगा बंदूक का छर्रा जिला अस्पताल में उपचार जारी


नीमच। पूर्व पार्षद रमेश माली पिता वर्दीचंद माली उम्र 55 वर्ष निवासी वार्ड नं 14 बगला नंबर 46 बुधवार शाम राजीव नगर में मतदाता को मतदान के लिए लेने जा रहे थे इसी दौरान राजीव नगर आटा चक्की के समीप किसी ने उन पर छर्रे वाली बंदूक से फायर कर दिया, बंदूक से निकलने वाला छर्रा रमेश माली की जांग पर लगा जिसके बाद के तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां उनका उपचार चल रहा है

Top