logo

बेंगलुरु से लूटी 4 करोड़ की ज्वैलरी के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश 

पीछा कर रही पुलिस टीम पर की फायरिंग


सिंगोली/चित्तौड़गढ़।कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक ज्वेलर को लूटकर भागे राजस्थान के चार आरोपियों को 6 जुलाई बुधवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूँ में पकड़ लिया।बताया जा रहा है कि लुटेरों ने तीन किलोमीटर तक पुलिस पर फायरिंग भी की।बदमाशों की कार दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिल सकी।पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 4 जुलाई सोमवार को 4 बदमाशों ने बेंगलुरु के रामदेव ज्वेलर्स से 3 किलो 900 ग्राम सोना और 13 किलो 640 ग्राम चांदी की ज्वैलरी लूटकर भागे थे जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपए बताई गई है।बेंगलुरु में हुई लूट की घटना के बाद से ही बेंगलुरु पुलिस इनका पीछा कर रही थी।इस तरह अलग-अलग राज्यों की पुलिस की मदद से इन लुटेरों की लोकेशन ट्रेस की जा रही थी जिसके चलते लुटेरों के बुधवार को राजस्थान बॉर्डर में प्रवेश करने की जानकारी मिलने के बाद दिनेश एमएन भापुसे ने उदयपुर पुलिस को टीमें गठित करने के निर्देश दिए जिस पर राजस्थान की पुलिस भी सक्रिय हो गई वहीं बदमाशों ने खुद को पुलिस से बचाने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग उस समय शुरू कर दी जब लुटेरों की लोकेशन के अनुसार पुलिस की टीम उनका पीछा कर रही थी।सूत्रों ने बताया कि उदयपुर से नीमच की तरफ बदमाशों की लोकेशन ट्रेस होने पर पुलिस की टीम नीमच पहुंची लेकिन यहाँ से लुटेरे पुलिस टीम को गच्चा देकर चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं की ओर आ गए जहाँ पुलिस टीम ने लुटेरों को घेर लिया तब आरोपी बदमाशों ने भागने की कोशिश करते हुए टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार लुटेरे बदमाश तीन किलोमीटर तक फायरिंग करते रहे इसी बीच हुई मुठभेड़ में आरोपियों की की कार खाई में जा गिरी जिसके बाद भी बदमाशों ने भागने की कोशिश की परन्तु पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर लुटेरों को पकड़कर उनकी भागने की कोशिश नाकाम कर दी।कर्नाटक की बेंगलुरु और राजस्थान के उदयपुर की संयुक्त टीम चारों बदमाशों को पकड़कर बेगूं थाना लेकर आई जहाँ पर आरोपियों से लूट की ज्वेलरी भी बरामद कर ली गई है तथा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।बेगूं के डिप्टी पुलिस रतनाराम देवासी ने बताया कि मामले में राजस्थान के पाली के देवाराम पुत्र कुकाराम चौधरी,(47)अनिल पुत्र हेमाराज मेघवाल(25),माउंटआबू निवासी राहुल पुत्र अशोक सोलंकी(27) एवं जोधपुर निवासी रामसिंह पुत्र शंकरसिंह(24) को गिरफ्तार किया गया।चारों आरोपी बेंगलुरु के मिल चंदा गांव में से सोने-चांदी की ज्वैलरी लूटकर भागे थे।लुटेरों की गाड़ी से पुलिस को दो रिवॉल्वर और कई जिंदा कारतूस प्राप्त होने की जानकारी मिल रही है।

Top