logo

अज्ञात कारणों के चलते 20 वर्षीय बालिका ने फांसी लगा कर की आत्महत्या,पुलिस जुटी जाच में 


नीमच।केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बंगला न. 25 की निवासी 20 वर्षीय युवती ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करली। घटना की सूचना  पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को जिला अस्पताल शव परीक्षन के लिए लाया गया। जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार तस्लीम पिता मुर्तुजा अली, उम्र 20 वर्ष निवासी सिग्मा ट्रैवल्स, बंगला नंबर 25 नीमच ने सुबह सवेरे अपने ही घर के कमरे में फांसी लगा ली।जिसकी जानकारी परिजनो को जब लगी की सुबह वे उठे और दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा अंदर से नहीं खोला गया।जिसपर परिजनों ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो तस्लीम का शव पंखे पर लटका हुई था। तभी परिजनों ने कैंट पुलिस को सूचना दी ओर केंट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाकर जाँच में लिया व शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। फिलहाल तस्लीम के आत्महत्या का कारण सामने नहीं आ पाया है पुलिस इस मामले में आगे की जाच करने में जुटी है,

Top