नीमच। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व मुख्यमंत्री स्व वीरेंद्र कुमार सखलेचा की पत्नी तथा मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा की माताजी स्वर्गीय श्रीमती चेतन देवी सखलेचा की शोक सभा एवं उठावना में सम्मिलित हुए तथा पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल के मानस भवन में आयोजित सभा में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पूज्यनीय माता जी श्रीमती चेतन देवी सखलेचा ने बहुत यशस्वी जीवन जिया। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरेन्द्र कुमार सखलेचा प्रदेश के सर्वोच्च पद पर रहकर प्रदेशवासियों की बेहतर सेवा कर पाए, इसमें पूज्यनीय माताजी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने अपने पीछे यशस्वी और कर्मठ परिवार छोड़ा है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि माँ की कमी की कोई पूर्ति नहीं कर सकता है, पूज्य माता जी ने अपने जीवन में जो आदर्श स्थापित किए, उनका अनुसरण कर हम स्वयं को बेहतर कार्यों की ओर अग्रसर कर सकते हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने अपने तथा प्रदेशवासियों की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और परिवारजन को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।