नीमच।श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नीमच छावनी के तत्वावधान में जैन दिवाकर गुरुदेव श्री चौथमल जी महाराज साहब की जन्मस्थली धर्म नगरी नीमच में निंद्रा विजेता तपस्वीराज श्री लाभचंदजी महाराज के सुशिष्य एवं आचार्य सम्राट ध्यान योगी डॉ. शिवमुनिजी महाराज प्रवर्तक विजयमुनिजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती नवकार मंत्र आराधक तपोकेसरी उप प्रवर्तक अरुण मुनिजी, सेवाभावी सुरेश मुनिजी, एवं गुरणी हीरा सज्जन सुगन कुंवर जी महाराज साहब की सुशिष्या दिवाकर दिव्य किरण मेवाड़ सिंहनी उप प्रवर्तनी महा साध्वी शांता कुंवर जी म. सा.मधुर व्याख्यानी मंगल प्रभा श्री जी म. सा.प्रवचन प्रभाविका नयन प्रभा श्री जी म. सा. आदि ठाणा का भव्य चातुर्मासिक मंगल प्रवेश कार्यक्रम 8 जुलाई शुक्रवार सुबह 7:30 बजे प्राइवेट बस स्टैंड स्थित विजय जैन गोल्डन मोगरा के आवास से नवकारसी के साथ प्रारंभ हुआ । श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ रजिस्टर्ड ट्रस्ट जैन कॉलोनी नीमच छावनी श्री संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार बंब मंत्री सागरमल मेहता, चातुर्मास समिति संयोजक सुनील बंब लाला प्रवक्ता भंवरलाल देशलेहरा ने बताया कि चतुर्मासिक मंगल प्रवेश जुलूस प्राइवेट बस स्टैंड स्थित विजय जैन गोल्डन मोगरा के निवास से प्रारंभ हुआ जो बारादरी चौराहा श्री बड़े बालाजी मंदिर चौराहा बिहार गंज चौराहा घंटाघर श्री राम चौक जाजू बिल्डिंग पुस्तक बाजार होते हुए जैन कॉलोनी स्थित श्री वर्धमान जैन स्थानक जैन कॉलोनी नीमच पर पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुआ। जुलूस में समाज जनों द्वारा संयम इनका सख्त है तभी तो लाखों भक्त हैं।चमक रहा भाई चमक रहा जैन दिवाकर चमक रहा जैनम जयति शासनम जय बोलो महावीर की त्रिशला नंदन वीर की वंदे वीरम जय महावीर गुरुजी हमारे आए हैं नई रोशनी लाए हैं एक दो तीन चार जैन धर्म की जय जय कार आदि गगनभेदी नारे लगे।नवकारसी के लाभार्थी पुण्यशाली विजयकुमार सागरमलजी मोगरा परिवार थे। अखिल भारतीय श्वेतांबर स्थानाकवासी जैन कॉन्फ्रेंस जिला शाखा नीमच के अध्यक्ष संस्थापक अध्यक्ष मनोहर लाल (शंभू )बंब, जिला अध्यक्ष विमल मोगरा, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन नवयुवक मंडल नीमच के अध्यक्ष लोकेंद्र घोटा, सचिव संजय गांधी, श्री जैन दिवाकर महिला मंडल अध्यक्ष लीला मांदरेचा, सचिव सपना पोरवाल नवकार, वर्धमान स्थानकवासी जैन महिला मंडल अध्यक्ष कल्पना मोगरा, सचिव कृष्णा चेलावत, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन साधना बहु मंडल अध्यक्ष शिमला फाफरिया सचिव मोनिका मेहता, चातुर्मास व्यवस्थापक नवयुवक मंडल के सचिन मोगरा, निखिल बम्ब,महेन्द्र जैन (समीर,)विभोर पितलिया, मनीष पोरवाल नवकार, भोजन शाला प्रभारी संजय डांगी, आवास प्रभारी प्रशांत श्रीमाल ने समस्त जैन श्री संघ एवं महानुभावों सदस्यों ने सह परिवार सहभागी बनकर मांगलिक श्रवण, अमृत प्रवचन, साधु साध्वी वृंद के दिव्य दर्शन का धर्म लाभ का पुण्यार्जन कर जिन शासन में अभिवृद्धि की।श्री संघ अध्यक्ष अजीत कुमार बम ने बताया कि 1992 में अरुण मुनी एवं सुरेश मुनि जी महाराज साहब का चातुर्मास नीमच शहर में हुआ था 30 वर्ष बाद मुनि श्री पधारें हैं।