logo

नीमच मंडी आ रहा गेंहू से भरा टेक्टर पलटा कोई जनहानि नही

नीमचं।जिले के डीकेन से नीमच मंडी में ट्रैक्टर ट्राली में गेहूं भर कर ला रहे किसान का ट्रेक्टर मालखेड़ा चौराहे के समीप बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अचानक असंतुलित होकर पलटी खा गया हालांकि इस घटना में कोई चोटिल नहीं हुआ है परंतु ट्राली में भरा गेहूं सड़क पर बिखर गया वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह करीब 10 से 11 के बीच  मालखॆडा चोराया से करबी 1 किलोमीटर पहले गाव के अंदर गेहूं से भरा एक टैक्टर  बाइक सवार  को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर पल्टी खा गया।जहा राहगीरों की मदद से ड्राईवर को ट्रेक्टर के नीचे से बाहर निकाला गया।

Top