logo

अज्ञात महिला पुरुष ने पहले मांगी लिफ्ट फिर दिया इस घटना को अंजाम,अब बाइक सवार युवक का जिला अस्पताल में चल रहा उपचार

नीमच। एक बाइक सवार युवक को महिला पुरुष की मदद करना और उन्हें लिफ्ट देकर उनके गंतव्य तक पहुंचाना उस समय भारी पड़ गया जब महिला पुरुष ने बाइक सवार युवक के साथ जमकर मारपीट की और उसकी बाइक लेकर फरार हो गए। घटना मैं युवक गंभीर घायल हो गया जिसे तत्काल जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है जिला अस्पताल में उपचार करारहे युवक वर्दी चंद पिता मेहताब सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम चौकड़ी राजस्थान छोटी सादड़ी शुक्रवार देर शाम अपनी बाइक पर सवार होकर ग्राम चौकड़ी से सरवानिया महाराज जा रहा था इस दौरान वह कुछ पल के लिए नीमच बस स्टैंड पर पहुंचा था जहां से अज्ञात महिला पुरुष ने वर्दी चंद से लिफ्ट मांगी और कहा कि उन्हें ग्राम सकराना जाना है जिस पर वर्दी चंद ने अज्ञात महिला पुरुष की मदद करते हुए उन्हें अपनी बाइक पर बैठा लिया और उन्हें छोड़ने के लिए सकरानातक जा पहुंचे जिस पर बाइक पर बैठे महिला पुरुष ने उन्हें कहा कि हमें थोड़ा और आगे छोड़ दीजिए जैसे ही वे माताजी मंदिर के आसपास पहुंचे वैसे ही दोनों अज्ञात महिला पुरुष ने वर्दीचंद पर हमला कर दिया और उन्हें दुपट्टे से बांधने लगे साथ ही उनके साथ उन पर पत्थर से हमला बोल दिया। जिस पर वर्दीचंद अपनी जान बचाते हुए वहां से भागे इसी दौरान मौका पाकर अज्ञात बदमाश महिला पुरुष वर्दीचंद की बाइक लेकर मौके से फरार हो गए।घटना में वर्दी चंद के सिर पर एवं चेहरे पर गंभीर चोट आई है जिसके बाद वर्दी चंद द्वारा हंड्रेड डायल को सूचना दी गई हंड्रेड डायल मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है उक्त मामले में वर्दी चंद की शिकायत पर पुलिस अज्ञात बदमाश महिला पुरुष की तलाश में जुट गई है।

 

Top