नीमच। शहर में सुबह से ही सुहाने मौसम के साथ रिमझिम बारिश का दौर जारी है और इसी मौसम का लुप्त उठाने शहर के तीन युवा दोस्त एक बाइक पर सवार होकर घूमने निकले थे ग्राम भरभड़िया के समीप अचानक बाइक असंतुलित हो गई और खाई में जा गिरी घटना में दो दोस्तों की मौके पर मौत हो गई वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है मिली जानकारी के अनुसार केंट थाना क्षेत्र अन्तर्गत आनेवाले शोरूम चौराहे समीप के निवासी स्वयं मूलचंदानी,अपने दोस्त चित्रांश खिंची और चेतन्य गुलाटी निवासी सिटी रोड के साथ बाइक क्रमांक एमपी 44 एमएल 4471 पर सवार होकर घूमने निकला था तभी पिनेकल स्कूल के समीप भरभड़िया रोड पर उपरोक्त युवकों की बाइक असंतुलित होकर खाई में जा गिरी,घटना के स्वयं व चित्रांश की मौके पर ही मौत हो गई,वही चेतन्य गुलाटी गंभीर घायल हो गया जिसे तत्काल जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है घटना की जानकारी के बाद मौके पर संबंधित थाने की पुलिस और भीड़ एकत्रित हो गई इसके पश्चात मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई जिस पर उनके परिजन भी तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचे हैं, वहीं पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है