कुकड़ेश्वर-- भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष के निर्देशानुसार भाजपा मंडल कुकड़ेश्वर ने नगर के भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता का सम्मान भाजपा के जिला महामंत्री राजेश लढा,मंडल अध्यक्ष, नरेंद्र मालवीय विधायक प्रतिनिधि, पटवा, श्रीमती मंजू सोनी जिला महामंत्री महिला मोर्चा, के जी पाटीदार जिला मंत्री, संजय मुजावदिया,प्रताप सिंह, कैलाश मालवीय ,कैलाश राठौर सांसद प्रतिनिधि,के द्वारा कमल पुष्प अभियान के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान कीया व साल श्रीफल पुष्पमाला से स्वागत कर आपके जीवन काल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा कार्यकर्ताओं के रूप में जो कार्य किए उनके संस्मरण सुनाए कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ श्री कुशलराज खाबिया(पुर्व सांसद प्रतिनिधिक, )श्री समरथलाल पटवा(पुर्व नपा अध्यक्ष) श्री कमला शंकर सोनी, भेरूलाल सोनी ,फकीर चंद पोरवाल ,गोविंद धामनिया का सम्मान किया गया और आपसे अपने जीवन के पार्टी के संस्मरण सुनाए गए कार्यक्रम में भगवती प्रसाद सोनी, तेजकरण सोनी, सुरेश मालवीय ,मदन मोर्य, रामचंद्र गंगवाल, सुरेश मेघवाल, महामंत्री संजय आचार्य, गजेंद्र कोचर, बंसी लाल मालवीय पूर्व सरपंच ,शांतिलाल वर्मा, सुनिल तेजावाला के साथ ही अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।