logo

निशुल्क रोग जांच शिविर का हुआ आयोजन,150 से अधिक मरीजो ने लिया शिविर का लाभ,चिकित्सको का भी किया गया सम्मान

नीमच।डॉक्टर डे के अवसर पर विश्व सिंधी सेवा संगम नीमच इकाई द्वारा रविवार को स्थानीय झूलेलाल मंदिर परिसर में निशुल्क रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डॉक्टर निरूपा झा (बी.डी.एस) दांत एव मुख रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय नीमच,डॉ गौरव अग्रवाल (एम.बी.बी.एस) सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार, वायरल उपचार विशेषज्ञ ओर डॉक्टर सविता चमडिया(एम.बी.बी.एस)(एम्. एस) प्रसुति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा उपस्थित रहकर अपनी सेवाए निशुल्क दी गई,शिविर में (बी.पी) (शुगर) (ई.सी.जी.) की जांच भी निशुल्क की गई।यह शिविर एक दिवसिय होकर प्रात 10 बजे से शुरू हुवा जी दोपदर 1.30 बजे तक चला,शिविर में लगभग 150 से अधिक मरीजो ने अपनी निशुल्क जाच करवाई। विश्व सिंधी सेवा संगम के सचिव किशन अंदानी और प्रदेश महासचिव पूजा केवलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व सिंधी सेवा संगम समय-समय पर समाज सेवा एवं सामाजिक उत्थान सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है इसी कड़ी में आज डॉक्टर डे के अवसर पर निशुल्क रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नीमच के ख्यातनाम चिकित्सकों ने उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं दी है शिविर में लगभग 150 से अधिक मरीजों ने अपनी जांच करवाई है साथ ही विश्व सिंधी सेवा संगम की टीम द्वारा यहां उपस्थित चिकित्सकों का मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मान किया गया है। इस दौरान विश्वसिंधी सेवा संगम के अध्यक्ष रमेश केवलानी सचिव किशन अंदानी प्रदेश महासचिव पूजा केवलानी, महिला शाखा अध्यक्ष रेशमा टिलवानी, महासचिव सोनू लालवानी, मधु केवलानी सपना लालवानी, स्नेहा तलरेजा, दीपक बुधवानी राकेश अठवानी, अमित केवलानी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

 

Top