नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मूलचंद मार्ग पर नाथुलाल जी की सराय के समीप स्थित राजेंद्र ज्वेलर्स पर बीती रात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।यहां चोरों ने ज्वेलरी की दुकान का ताला तोड़ दुकान में रखे चांदी की कटोरी सिक्के, सोने की पॉलिश चढ़े हार,कंगन सहित अन्य ज्वेलरी पर हाथ साफ किया है जिनकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए के करीब बताई जा रही है। चोरी का खुलासा सुबह तकरीबन 5:30 बजे के करीब हुआ है। वारदात की जानकारी मिलते ही सुबह नगर पुलिस अधीक्षक और पुलिस टीम मौके पर पहुची।ओर शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल शुरू की गई। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। दुकान संचालक बबलू पिता संतोष कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब 4:00 बजे दुकान के समीप रहने वाले पड़ोसी ने कॉल किया था। लेकिन रात्री में में उठा नही पाया जिसके बाद सुबह 5:30 बजे करीब मैंने वापस कॉल बैक किया तो चोरी की वारदात की जानकारी मिली,जिसके पश्चात तत्काल दुकान पहुंचा तो वहां ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ पड़ा था जिसके बाद हैंडेड डायल को सूचना दी गई तो वह करीब आधे घंटे के पश्चात मौके पर पहुंची।ओर अपनी कार्यवही प्रारम्भ की वही नगर पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया है।उक्त मामले में दुकान संचालक ने बताया कि पूर्व में भी दुकान पर चोरी की वारदात हुई थी जिसमें 3 से 4 लाख रुपए की ज्वेलरी चोरी हुए थी। फिलहाल आज की घटना में कैंट पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है।