नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले इंदिरा नगर निवासी एक परिवार के साथ रविवार को 2 अलग-अलग घटना घटित हुई। जिसमें एक घटना में जहां मासूम बालक घायल हो गया वहीं दूसरी घटना में मासूम का उपचार कराकर लौट रहे परिवार पर आसमान से आफत के रूप में पेड़ की डाली गिर गई।घटना में महिला गंभीर घायल हो गई।जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार अलिसा पिता मोसिन उम्र 11 माह पर रविवार सुबह पंखा गिर गया था जिसे परिजन कमल चोक स्थिति चिकित्सालय उपचार के लिए ले गए थे यहां से उपचार के बाद जब वह पुनः घर लौट रहे थे तभी पशु चिकित्सालय के बाहर उन पर अचानक यूकेलिप्टस पेड़ की डाली टूट कर गिर गई घटना में जहां सलमा पति अब्दुल मुल्तवी उम्र उम्र 49 वर्ष निवासी इंदिरानगर गंभीर घायल हो गई वही बाइक पर सवार अन्य लोग भी मामूली चोटिल हो गए। घटना के तत्काल बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई और घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।