सिंगोली।स्थानीय शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सीएम राइज स्कूल में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अब स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति कर दी गई है और नवागत प्राचार्य श्रीमती आशा पाराशर ने 12 जुलाई मंगलवार को प्राचार्य का पदभार भी ग्रहण कर लिया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिंगोली के सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य का पद रिक्त होने के कारण स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय उ मा वि चल्दू में प्राचार्य के पद पर कार्यरत श्रीमती आशा पाराशर की नियुक्ति की गई जिसके तहत मंगलवार को सुबह लगभग 11 बजे श्रीमती पाराशर ने प्राचार्य का पदभार ग्रहण कर विद्यालय स्टॉफ के सदस्यों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की जिसके पश्चात विद्यालय परिसर का भ्रमण किया जबकि विद्यालय परिवार द्वारा नवागत प्राचार्य श्रीमती पाराशर का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।