नीमच।।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्य पर्व गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में नीमच के सभी शाखाओं पर गुरु पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे नीमच सिटी में आने वाली शाखाओं का गुरु पूजन पुलिस चौकी के समीप स्थित धर्मशाला में किया गया।कार्यक्रम में सभी स्वयं सेवकों को बौद्धिक यशवंत यादव द्वारा दिया गया।बौद्धिक में कहा की संघ की स्थापना 1925 में हुई।जब से संघ अपने परम पूज्य भगवा ध्वज को गुरु मानता हे ध्वज को गुरु इस लिए माना जाता है की जो भी संघ की शाखाओं में जाए तो भगवा ध्वज का प्रणाम लेकर राष्ट्र भक्ति जाग्रत हो बौद्धिक के पश्चात सभी स्वयं सेवकों ने गुरु पूजन किया। त्तपच्यात संघ की प्रार्थना कर कार्यक्रम का समापन किया गया।