logo

12 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर सुखानंद धाम से जावद तक पहुची कावड़ यात्रा


नीमच। जिले के जावद तहसील अंतर्गत आने वाले सुखानंद धाम से श्रावण मास के पहले दिन गुरुवार को भक्तों द्वारा सुखानंद धाम से जावद तक 12 किलोमीटर की पैदल कावड़ यात्रा निकाली गई। सावन माह शुरूवात होते ही कावड यात्रा प्रारम्भ हुई। नगर से 12 किलो मीटूर दूर स्थित अरावली पर्वत पर विराजित सुख मुनी की पावन धरा पर विराजित सुखानंद धाम से ढोल ढमाको के साथ  विधिविधान से पूजा अर्चना कर पैदल रवाना हुई, कावड यात्रा सुखनन्द से प्रारम्भ होकर अठाना, अठाना दरवाजा, खुर्रा चौक, कसेरा बाजार, कंठाल चौराहा, माणक चौक, लक्ष्मीनाथ मार्ग, परकोटा हनुमान मंदिर, शास्त्री चौक, बस स्टैंड, गांधी चौराहा होते हुए वाल्मिकी समाज के स्वर्गीय सत्यनारायण परोचा की पुण्य स्मरण पर शांतिकुंज हरीजन मौहल्ला पहुंची जहां नवनिर्मित मंदिर पर विराजित भोले बाबा का विद्धान पंडितो द्वारा मंत्रोच्चार कर जल्लाभिषेक हुआ। कावड यात्रा का विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, योगी युवा वाहिनी,भारतीय सुभाष सेना, योगी युवा वाहिनी सहित विभिन्न संगठनो ने स्वागत किया गया।

Top