नीमच। शुक्रवार सुबह सकराना घाटी पर नीमच से निबहेड़ा की ओर जाने वाली अशोक बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई हालांकि घटना में किसी केभी चोटिल होने की सूचना नहि है।बताया जा रहा है कि नीमच से बड़े रूट पर चलने वाली अशोक ट्रेवल्स की बस सुबह सवारी लेकर रवाना हुई थी इस दौरान 8 से 9 के बीच सकराना घाटी के यहां बस का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाडर पर चढ़ गई।बस चालक ने अपनी सूज बुझ से बस को समय रहते कंट्रोल कर लिया। जिसके चलते कोई बड़ा हादसा नही हुवा है।ओर नाही बस दुघटना में कोई चोटिल हुवा है।