सिंगोली।25 नवम्बर गुरुवार को दोपहर बाद नीमच-कोटा मुख्य सड़क मार्ग पर एक वाहन की टक्कर से बैल बुरी तरह से घायल हो गया जिसके बाद कस्बे के सामाजिक कार्यकर्ता महेन्द्रसिंह ठाकुर ने जीवदया की भावना को क्रियान्वित करते हुए नगर परिषद से सहायता की गुहार लगाई जिस पर मुख्य नपा अधिकारी रऊफखान ने तत्काल मौका-ए-वारदात पर वाहन भिजवाया वहीं पशु चिकित्सक के अभाव में पशुओं का उपचार करने वाले किशन गायरी ने घायल बैल का उपचार किया जबकि जीवनदाता टीम के सदस्यों सोनू धाकड़ एवं कैलाश धाकड़ सहित अन्य ने मौके पर पहुँचकर उपचार के पश्चात घायल बैल को नगर परिषद के वाहन से समीप स्थित नारायण गौशाला भेजा गया वहीं पुलिस को जानकारी मिलने पर पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश करके राजस्थान में रुकवा दिया और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।उल्लेखनीय है कि मुख्य सड़क मार्ग के किनारे अतिक्रमण की वजह से सड़क पर वाहन चालकों को भी परेशानी हो रही है।