जीरन!नगर परिषद जीरन में सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध की शपथ ली गई मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री ओपी नागर ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि नगर परिषद जीरन में शासन के निर्देशानुसार प्लास्टिक स्टिक सहित इयरबड्स गुब्बारों की प्लास्टिक डंडिया प्लास्टिक के झंडे कैंडी स्टिक आइसक्रीम की डंडिया थर्माकोल की सजावट सामग्री प्लास्टिक की प्लेटें कप गिलास चम्मच चाकू स्ट्रा ट्रे कटलरी आयटम मिठाई के डिब्बों को पैक करने वाली फिल्म निमंत्रण कार्ड सिगरेट पैकेट 100 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक पीवीसी बैनर तथा प्लास्टिक स्टीकर्स 1 जुलाई 2022 से पूर्णतः प्रतिबंधित हैं इसके संबंध में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए निकाय के सभी कर्मचारियों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध की शपथ दिलाई गई वह अधिक से अधिक कपड़े के थैले के उपयोग करने के लिए लोगों को और स्वयं को भी उपयोग करना है ताकि शासन की मंशा अनुरूप प्लास्टिक से होने वाले पर्यावरण नुकसान से हम सुरक्षित रह सके