नीमच।महेंद्र उपाध्याय।भगवान भोलेनाथ की आराधना एवं पूजन अर्चन श्रावण मास शिव के प्रिय श्रवण नक्षत्र से शुरू हो गया है। आज शहर सहित अंचल के सभी शिवालयों में सूर्योदय के साथ ही शिवभक्तों द्वारा जलाभिषेक शुरू हुवा।इसके साथ ही नगर व देहात क्षेत्रों के शिव मंदिरों में भी खासी रौनक देखने को मिली है। शहर के मुख्य किलेश्वर महादेव भूतेश्वर महादेव एवं भागेश्वर महादेव मंदिरों पर अल सुबह से ही भक्त शिव के अभिषेक के लिए पहुंचे थे। पंडित योगेंद्र पुरोहित ने बताया कि श्रावण मास का आज पहला सोमवार है और आज सुबह से ही किलेश्वर मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है भक्त शिव की आराधना में जुटे हैं सावन सोमवार के अवसर पर आज भगवान भोलेनाथ का फूलों से आकर्षक श्रंगार किया जा रहा है वहीं देर शाम महाआरती की जाएगी इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के अनुष्ठान और पार्थिव शिवलिंग का अनुष्ठान भी यहां चल रहा है श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार विभिन्न आयोजन भी यहां किए जाएंगे।