सिंगोली।आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु 19 जुलाई 2022 मंगलवार को स्थानीय शासकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की बैठक आयोजित की गई।इस बैठक का मुख्य एजेंडा 11 से 17 अगस्त 2022 तक स्वतंत्रता सप्ताह के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान का क्रियान्वयन करना है।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कार्यक्रम के प्रति जागरूक करना एवं विद्यार्थी इस कार्यक्रम में बढ़ - चढ़कर हिस्सा लें।इस बैठक के माध्यम से विद्यार्थियों को अपने घरों,दुकानों, अपने आस-पड़ोस,रेस्टोरेंट, शॉपिंग कंपलेक्स,बसों,मुख्य मार्गो एवं अन्य सार्वजनिक परिवहन साधनों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का संदेश स्टीकर अथवा अन्य माध्यम से हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाना है।इस बैठक के माध्यम से हर घर तिरंगा कार्यक्रम हेतु केंद्र सरकार द्वारा संशोधित झंडा संहिता के बारे में एवं नागरिकों को झंडा फहराने की विधि के बारे में भी विद्यार्थियों को अवगत कराया गया।मंगलवार को बैठक का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी कुमारी भारती चंदेल (क्रीड़ा अधिकारी) द्वारा किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी स्टॉफ सदस्य भी उपस्थित रहे।