logo

करेंट की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी की मौत,किया वन विभाग को सुपुर्द

नीमच। इनदिनों शहर सहित अंचल में बारिश का दौर निरन्तर जारी है कभी रुक कर तो कभी निरन्तर बारिश हो रही है ओर इसी बारिश के दौर में विद्युत डीपी एवं पोल मैं करंट प्रवाह होने के कारण कभी इंसान तो कभी मवेशी करंट की चपेट में आने से काल के ग्रास बन जाते हैं ऐसा ही एक मामला शहर के वार्ड नंबर 1 रावण ढूंढी क सामने आया जहां डीपी के ऊपर लगे ट्रांसफार्मर के करंट की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई जिस पर क्षेत्र वासियों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे और मौके का पंचनामा बनाया गया।वही स्थानीय लोगों द्वारा मृतक मोर वन विभाग के सुपुर्द किया गया।

Top