सिंगोली।19 जुलाई मंगलवार को यहाँ दोपहर बाद साइकिल से नाला पार कर रहे सिंगोली कस्बे के ही एक 15 वर्षीय बालक ललितकुमार पिता रमेशचन्द्र माली की तेज बहाव के कारण पानी में डूबने से दुःखद मृत्यु हो गई।मंगलवार को दोपहर बाद तेजाजी मार्ग पर स्थित नाले की रपट से एक बालक के नाले में बहने की खबर सिंगोली कस्बे में फैलते ही घटनास्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और हर कोई रेस्क्यू में लग गया जबकि सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुँचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जिसके चलते लगभग डेढ से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बालक का शव मिल गया वहीं परिजनों का बुरा हाल हो गया।घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है क्योंकि इस रपट पर लम्बे समय से रेलिंग लगाए जाने की माँग की जा रही थी लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते मंगलवार को स्थानीय शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में 10 वीं कक्षा में अध्ययनरत् एक मासूम की जान चली गई।