logo

फाइनेंस कंपनी के सिजरो द्वारा जिला अस्पताल के बाहर से गाड़ी की सीज मौके पर बनी विवाद की स्थिति,बढ़ते विवाद को देख पुनः लौटाया वाहन

नीमच। टू व्हीलर फाइनेंस कंपनी के सिजरो द्वारा आज दोस्त की गाड़ी मांग कर जिला अस्पताल में अपनी पत्नी का उपचार कराने आए बाइक चालक की बाइक अस्पताल के बाहर से हैंडल लॉक तोड़कर सीज कर ली इसके बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई और विवाद की स्थिति बन गई बढ़ते विवाद को देख फाइनेंस कंपनी के सीजरो द्वारा उक्त वाहन पुनः संबंधित को दे दिया गया। जानकारी के अनुसार मांगीलाल पिता हजारीलाल बावरी निवासी ग्राम चंदेरी अपने दोस्त मुकेश भाटी की बाइक क्रमांक एमपी 14 एबी 8252 बजाज प्लैटिना मांग कर अपनी पत्नी भगवती बाई को जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया था इसी दौरान जिला अस्पताल के बाहर फाइनेंस कंपनी के पांच से सात सीजर पहुंचे और गाड़ी का ताला तोड़कर गाड़ी उठा ले गए इस पर जिला चिकित्सालय के बाहर हंगामा खड़ा हो गया। वही सिजरो द्वारा मोके पर विवाद और मीडया कर्मी के पहुचे पर उक्त वाहन पीड़ित को वापस यह कहते हुवे  दे दिया गया की हम गाँव आकर उक्त वाहन मालिक से जप्त करलेंगे।

 

Top