नीमच।मनासा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरी खवासा में 40 वर्षीय महिला ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया था जिसे पहले परिजनों द्वारा मनासा शासकीय चिकित्सालय ले जाया गया।जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात महिला को गंभीर अवस्था में नीमच जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।जहां महिला का उपचार चल रहा है जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा बाई पति रघुनाथ नायक उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम देवरी खवासा ने आज सुबह जहरीली वस्तु का सेवन किया था।जिसका उपचार नीमच जिला चिकित्सालय में चल रहा है। परिजनों ने बताया कि इंदिरा बाई ने आत्महत्या करने का प्रयास क्यों किया इसकी तो जानकारी नहीं है और ना ही घर में किसी भी प्रकार का कोई वाद विवाद है जिसको लेकर इंदिरा ने आत्महत्या जैसा कदम उठा ना पड़ा। फिलहाल उक्त मामले में पुलिस ने महिला के बयान लिए हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है।