नीमच। महेंद्र उपाध्याय। मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली कंजार्डा चौकी के ग्राम गफाला निवासी 25 युवक ने गुरुवार सुबह अज्ञात कारणों के चलते सल्फास की गोली का सेवन कर लिया था। जिसे परिजनों द्वारा पहले मनासा शासकीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में युवक को नीमच जिला चिकित्सालय रेफर किया गया जहां उसका उपचार चल रहा है जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार अजय पिता प्रकाश भील उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गफाला ने आज सुबह अपने ही घर में आत्महत्या का प्रयास करते हुए सल्फास की गोली गटक ली। जिसका नीमच जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है जिला अस्पताल में परिजनों ने बताया कि अजय ने जब आत्महत्या का प्रयास किया तो घर के कोई भी सदस्य घर पर नहीं थे वह खेती-बाड़ी के कार्य से खेत पर गए हुए थे।इस दौरान सूचना आई की अजय ने कुछ खा लिया है जिससे उसकी तबीयत बिगड़ रही थी। जिस पर उसे अस्पताल ले जाया गया तो पता चला कि उसने गेहूं में रखने की गोलियां खाई है अजय द्वारा आत्महत्या का प्रयास क्यों किया गया है इसकी जानकारी नहीं है उक्त मामले में पुलिस ने अजय के बयान लिए हैं और आगे की छानबीन में जुट गई है।