logo

नवकार सेवा संस्थान ग्रुप द्वारा बालिका छात्रावास की बालिकाओं को  रेनकोट किए वितरित

नीमच।सेवा के कार्य मे अग्रिणी रहने वाली नवकार सेवा संस्था द्वारा गुरुवार को सेवा कार्य की कड़ी में सेवा भारती द्वारा संचालित बालिका छात्रावास की बालिकाओं को रेनकोट वितरित किये गए।संस्था सदस्यों ने बताया कि श्रावण मास के उपलक्ष में आज संस्था द्वारा सेवा भारती में संचालित बालिका छात्रावास के लगभग 26 बालिकाओं को रेनकोट वितरित किए गए है कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र जाप से की गई। तत्पश्चात बालिकाओं को एक-एक कर रेनकोट वितरित किए गए इस दौरान ग्रुप की उपाध्यक्ष ज्योति  कच्छारा, रेणु चौधरी सचिव चंदा मेहता मंजू  मेहता कृष्णा चेलावत अनीता जैन हेमा मोगरा चंदा  छिगावत आशा मेहता मोनिका  मेहता अध्यक्ष सुनीता मेहता सहित अन्य मौजूद रहे ।

Top