नीमच।भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय अधिकारी विट्ठल भाई दूधात्रा गुरुवार को नीमच पहुचे जहा उन्होंने गायत्री शक्तिपीठ स्थित परिसर हाल में किसान संघ की एक आवश्यक बैठक ली जिसमे उन्होंने भारतीय किसान संघ के संगठन को मजबूती प्रदान करना संगठन में व्याप्त त्रुटियों को दूर करना लागत के आधार पर उपज मूल्य निर्धारित करना एवं आयात नीति को किसानों के हित में सरकार से मनवा ना और किसान सम्मान निधि को बढ़ाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की। श्री विट्ठल भाई ने जिले के एक गांव की गांव समिति के साथ बैठक भी ली।त्तपच्यात महामाया भादवामाता जी के दर्शन कर रात्रि विश्राम जिले में ही किया वे 22 जुलाई शुक्रवार को मंदसौर के लिए प्रस्थान करेंगे।