logo

पुलिस थाना कुकडेश्वर की कार्यवाही चरित्र शंका को लेकर पति द्वारा पत्नि की हत्या आरोपी गिरफ्तार ।

कुकडेश्वर ।नीमच थाने से प्राप्त जानकारी अनुसार नीमच पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं एसडीओपी मनासा सुश्री यशस्वी शिन्दे के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक संदीप तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20.07.22 को चरित्र शंका को लेकर की गई हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की।घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 20.07.2022 को फरियादी रोहित पिता रमेश बाछडा उम्र 22 साल निवासी ग्राम पावटी द्वारा रिपोर्ट की गई कि उसके पड़ोस मे गुडडा का मकान है। 3-4 दिन से सीमाबाई से उसका पति गुडडा लडाई झगडा कर रहा था पड़ोस में मुझे चिल्ला चोट की आवाज आती थी दिनांक 20.07.2022 को सुबह-सुबह सीमाबाई के बच्चे घर के बाहर रो रहे थे उसने सीमाबाई को बाहर से देखा तो पलंग पर मृत अवस्था में पड़ी हुई थी पलंग के नीचे खुन पड़ा हुआ था सिर से खुन निकलकर मांस निकला दिखा जो सुबह-सुबह मे गुडडा पिता नारायण बाछडा नि पावटी बाछडा डेरा ने ही उसकी पत्नी सीमाबाई को कुल्हाडी से वार करके हत्या कर दी कुल्हाड़ी पलंग के पास खुन लगी हुई अवस्था मे रखी हुई है जिस पर अपराध क्र. 167/2022 धारा 302 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान थाना प्रभारी थाना कुकडेश्वर निरीक्षक संदीप तोमर एवं पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबीर सुचना को मजबूत कर उक्त अपराध के आरोपी गुड्डा पिता नारायण बाछडा निवासी पावटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की आरोपी व्दारा जुर्म स्वीकार किया। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।उक्त कार्यवाही में सराहनीय भुमिका:- निरीक्षक संदीप तोमर उनि मोहन सिंह चौहान, सउनि दिलीप कुमार, प्र.आर. नरेन्द्र मालवीय, प्र. आर. मनोज भाटी, आर. जीवनराम, आर 582 जितेन्द्र गुर्जर, आर लाल बहादुर भाटी एवं आर चालक राजेश तनान की मुख्य भुमिका रहीं।

Top