logo

सहस्त्र धारा दुधा अभिषेक श्रावण के द्वितीय सोमवार को।

कुकडेश्वर । नगर व आसपास क्षैत्र के समस्त शिव भक्तों को अवगत किया जाता है, श्रावण के पवित्र मास के अवसर पर नगराधिपती भुत भावन श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव का दुधा अभिषेक महादेव मंदिर कुकड़ेश्वर पर  दिनांक 25-07-2022 श्रावण के द्वितीय सोमवार को सहस्त्र धारा अभिषेक किया जावेगा उक्त आयोजन समस्त नगर वासियों के जन सहयोग से होगा, आप सभी धर्म प्रेमी जन से निवेदन है, भोले भक्तों के द्वारा जन सहयोग से नगर मे प्रातः 5 बजे से 10 बजे तक कचा दूध एकत्रित किया जावेगा व सहस्त्र धारा अभिषेक किया जाएगा जो भी भक्त दूध का सहयोग करना चाहते हैं वह सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर  दूध पहुंचा सकते है साज ही नगर से दूध एकत्रित करने के लिए वाहन की सुविधा उपलब्ध रहेगी व सभी दुध डेयरी पर दूध एकत्रित के लिए दुध पात्र रखा जाएगा आप डेयरी से लेकर उसमें भी दूध डाल सकते हैं।

Top