logo

स्वतंत्रता दिवस फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ नीमच फुटबॉल क्लब एवं रॉयल फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया उद्घाटन मैच

नीमच। नगरपालिका के तत्वाधान में डीएफए के सहयोग से स्वतंत्रता दिवस फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 25 नवंबर गुरुवार से राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम में शुरू हुआ इस प्रतियोगिता में नीमच जिले की करीब 19 टीमों ने भाग लिया।फुटबॉल प्रतियोगिता 25 नवम्बर से प्रारम्भ होकर 5 दिसम्बर को फाइनल मुकाबले के साथ समाप्त होगी।प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच नीमच फुटबॉल क्लब एवं रॉयल फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया।जिला फुटबॉल संघ के संरक्षक विनोद शर्मा,डा आसिफ खान ओर धर्मेंद्र साहू ने सयुक्त रूप से जनाकरी देते हुवे बताया कि जिला फुटबाल संघ के तत्वावधान में नगर पालिका द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले मैच में नीमच फुटबॉल क्लब ने एकतरफा मुकाबले में रॉयल क्लब नीमच को 7 = 0 से हराया।इस मैच में मुख्य अतिथि समाजसेवी संतोष चोपड़ा,पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी प्रहलाद अहीर थे।अतिथियों ने मैदान में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मैच में नीमच फुटबॉल क्लब की तरफ से विपिन ने 3, पियूष सैनी, आफताब, सादिक,व रोशन ने एक-एक गोल दागे। मैच में निर्णायक के रूप में रफीक हाशमी, इकबाल,हमीद व मो उमर ने अपनी भूमिका निभाई।  वही शुक्रवार को दो मैच खेले जाएंगे जिसमें पहला मैच राज क्लब व यंग स्टार के बीच व दूसरा मैच चर्चिल क्लब व यूनाइटेड क्लब के मध्य होगा।

 

Top