logo

माँ महिषासुर मर्दिनी के बसदेवी मंदिर के दानपात्र को चोरों ने बनाया निशाना

सिंगोली(निखिल रजनाती)।सिंगोली से लगभग 22 किमी दूर स्थित माँ महिषासुर मर्दिनी के मंदिर में रखे दानपात्र को शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात में चोरों ने निशाना बनाया।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस दरम्यानी रात में करीब 3 बजे ग्राम पंचायत अंबा के दौलतपुरा गांव के जंगल मे स्थित माँ महिषासुर मर्दिनी के बसदेवी माताजी के नाम से प्रसिद्ध मंदिर पर रखे तिजोरीनुमा दानपात्र को चोरों ने निशाना बनाकर उसमें रखी नगदी ले उड़े जबकि देर रात हुई चोरी की यह घटना मन्दिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।उल्लेखनीय है कि इसी मन्दिर से कुछ वर्षों पहले माताजी की मूर्ति भी चुरा ली गई थी लेकिन राजस्थान पुलिस की सजगता से नीलम से निर्मित मूर्ति बरामद कर ली गई थी जिसके बाद विधि विधान से पुनः प्रतिमा स्थापित कर सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर परिसर में सीसी टीवी कैमरे लगवाए गए और सीसीटीवी कैमरे चालू हाेने से चोरों के चेहरे इनमें कैद हो गए हैं जिससे पुलिस को चोरों को पकड़ने में काफी मदद मिल सकती है।दूसरी तरफ यह भी बताया जा रहा है कि पुलिस प्रशासन द्वारा मन्दिर परिसर में चोकीदार तैनात किया हुआ है लेकिन अधिकांशतः चौकीदार के ड्यूटी से गायब रहने के कारण बदमाश आसानी से मन्दिर में घुसकर चोरी कर भागने में सफल रहे।पुलिस प्रशासन को मन्दिर में चोरी की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आरसी दांगी अपनी टीम के साथ बसदेवी माताजी मंदिर पर पहुँचकर घटना की जानकारी जुटा रहे है जिसके बाद सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों को जल्‍द पकड लिये जाने का दावा पुलिस कर रही है ।

Top