नीमच। महेंद्र उपाध्याय।सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जेतपुरा फंटे पर शनिवार सुबह एक सड़क हादसा घटित हुआ।जिसमे नयागांव की ओर से आ रही स्पोर्ट कार ने फोरलाइन चौराहा पर कर रही इयोन कार को जोरदार टक्कर मार दी घटना में कार में सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से गंभीर अवस्था मे उसे उदयपुर रैफर किया गया। इस दौरान रास्ते में ही महिला की मौत हो गई है।जिसे पुनः जिला चिकित्सालय लाया गया जहा पीएम के बाद शव परिजनों को सोपा गया।जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार उमा पति कालूराम गुजर उम्र 34 वर्ष निवासी झालरी को उसके परिजन नीमच अस्पताल में उपचार करवा कर कार क्रमांक आरजे 37 सीए 9558 में सवार होकर पुनः घर जा रहे थे इसी दौरान जेतपुरा फंटे पर सड़क पर करने के दौरान नयागांव की ओर से आ रही स्पोर्ट कार क्रमांक आरजे 27 सीएच 2146 ने सड़क पार कर रही कार को जोरदार टक्कर मारदी जिसमें उमा पति कालूराम गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे जिला चिकित्सालय लाया गया था जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उदयपुर रेफर किया गया इस दौरान रास्ते में चिकारड़ा के समीप उक्त महिला ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि इयोन कार में 2-3 महिलाएं और पुरुष भी सवार थे। इनमें से कुछ को हल्की-फुल्की चोटें आई है। उक्त मामले में सिटी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।